फरीदाबाद 18 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. 12 वाहनों को जब्त कर 1 लाख 45 हजार 700 रुपए जुर्माना भी वसूला है. 192 वाहनों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है.
लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 524 एफ आई आर दर्ज कर 697 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4494 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 697 वाहनों को जब्त किया है, 31 लाख 57 हजार जुर्माना वसूला है.
पुलिस आयुक्त श्री के के राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लाक डाउन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आयुक्त महोदय ने लॉक डाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से केवल एक ही सदस्य बाहर निकले।
Post A Comment:
0 comments: