फरीदाबाद 17 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ड्रोन के द्वारा कई क्षेत्रों में निगरानी रखकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिनांक 17 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस ने थाना धौज एरिया में आने वाले गांव फतेहपुर तगा के अलावा सेक्टर 7, सेक्टर 3, मांगर में ड्रोन कैमरा उड़ाया था।
फरीदाबाद पुलिस विभिन्न एरिया के अंदर ड्रोन कैमरा के जरिए आसमान से नजर रखकर लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दे रही है।
फरीदाबाद पुलिस ड्रोन कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ संबंधित थाना में कानूनी कार्रवाई की जाती है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि रोड के अलावा आसमान से भी लोगों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है।
अगर नियमों का पालन ना करने की लापरवाही सामने आती है तो फरीदाबाद पुलिस ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: