फरीदाबाद, 14 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. रूल तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ 16 मुकदमे भी दर्ज किये गए हैं.
इसके अलावा बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए 226 वाहनों के चालान कर 1 लाख 22 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला है और 26 वाहन भी इनपाउंड किए गए हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन से अभी तक 446 मुकदमे दर्ज कर 601 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3634 वाहनों के चालान कर 26,25,500 रुपए जुर्माना वसूला है।
फरीदाबाद पुलिस ने 737 वाहनों को इंपाउंड भी किया है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
Post A Comment:
0 comments: