फरीदाबाद, 8 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 एफआईआर दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. आज 129 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 वाहनों को इंपाउंड कर 1 लाख 11 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है.
बता दें कि पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 143 चालान कर 34 व्हीकल इनपाउंड किए हैं।
पुलिस ने उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से 1 लाख ₹11 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है।
पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन आदेशों का उल्लंघन करने वालों से अभी तक करीब 18 लाख ₹10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया हैं।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी लोग आदेशों की पालना करें, अनावश्यक रूप में बाहर ना घूमें और घरों में रहे।
Post A Comment:
0 comments: