Followers

फरीदाबाद में कोरोना फैलाने में जमातियों का काफी योगदान, 28 में 17 सिर्फ जमाती, 8 बड़खल गाँव के

faridabad-28-corona-patient-include-17-jamati-told-by-cmo-dc-yashpal-yadav

फरीदाबाद, 8 अप्रैल: फरीदाबाद में कोरोना के 28 मरीज हो चुके हैं जिसमें से 17 सिर्फ जमाती हैं, बड़खल गाँव में 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, यह जानकारी फरीदाबाद के CMO और उपायुक्त यशपाल यादव ने दी, बड़खल गाँव  को कन्टेनमेंट जोन घोषित करके पूरी तरह से सील करके घर घर स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है.

फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया है कि फरीदाबाद के जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले हैं उसके आसपास तीन किलोमीटर तक क्षेत्र को सील करके स्क्रीनिंग की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. अब तक 13 क्षेत्र सील किये जा चुके हैं.



आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने बड़ा निर्णय लिया है, शहर के 13 इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित करके तत्कात कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, इन क्षेत्रों को चारों तरफ से सील कर दिया गया है और अलग अलग अधिकारियों को अलग अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है.

कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जाने वाले इलाके हैं - सेक्टर-11, सेक्टर-37, सेक्टर-28, बड़खल गाँव, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, AC नगर, फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर-16, सेक्टर-3, चांदपुर अरुआ, मोहना, रनहेरा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: