फरीदाबाद, 25 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने शनिवार को फरीदाबाद एजूकेशन काउंसिल एवं सहज पाठ नॉलेज फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जाने वाले टीचर ऑन कॉल प्रोजैक्ट का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब इस प्रोजैक्ट के शुरू होने से सरकारी स्कूलों के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के बच्चे टोल फ्री नंबर 1800-890-6006 पर संपर्क कर अपने विषयों के संबंध में प्रश्नों का हल जान सकते हैं।
उपायुक्त ने इस टीचर ऑन कॉल प्रोजैक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 6वीं से 10वीं तक कि विद्यार्थी सोमवार से शनिवार प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 5 बजे से 8 बजे तक तथा रविवार के दिन प्रातः 9 बजे से सायं 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
इस सुविधा के लिए बच्चों को स्कूल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना होगा। अब तक करीब 500 बच्चे अपना पंजीरण करवा चुके हैं। एक बार में कुल 30 बच्चे एक साथ कॉल कर सकेंगे, ये सभी लाइन पैरलल काम करेंगी। इस सुविधा का लाभ देने के लिए 100 से अधिक अध्यापक जुड़े हुए हैं।
बता दें कि फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान फरीदाबाद ने अनेक बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर फरीदाबाद एजूकेशन काउंसिल का गठन किया है, ताकि इस जिला के सरकारी स्कूलों के बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाया जा सके। एफएसी की ओर से सहज पाठ पद्धति को अब जिला फरीदाबाद में लाया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी एक फोन कॉल के द्वारा अपने पढ़ाई संबंधी प्रश्नों का उतर आसानी से पा सकेंगे।
इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा टोल फ्री नंबर से जुड़कर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रश्नों का हल जान सकेंगे। इस कार्यक्रम में योग्य एवं अनुभवी अध्यापक जुड़े हैं, जो निःशुल्क सौहार्दपूर्ण वातावरण में बच्चों की सहायता करेंगे। विद्यार्थियों को पहले पोर्टल फरीदाबाद एजूकेशन काउंसिल डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करना होगा।
Post A Comment:
0 comments: