फरीदाबाद, 17 अप्रैल। लॉकडाउन की वजह से गरीबों और मध्यम परिवार के लोगों का जीवन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है लेकिन सरकार इनकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन घर घर का सर्वे करा रहा है, हर घर से पूछा जाएगा कि आपको किस चीज की जरूरत है, वित्तीय सहायता की जरूरत है या राशन, भोजन, दवाई या अन्य चीजों की जरूरत है. जनता को वहीं चीजें मिलेंगी जिसकी उन्हें जरूरत होगी और सिर्फ जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।
यह काम शुरू हो गया है. नीचे एक फॉर्म है जो सर्वे करने वाले भरेंगे और उसे गूगल फॉर्म पर अपलोड करेंगे। जरूरतमंदों से बैंक अकाउंट की डिटेल, आधार कार्ड, राशन कार्ड की डिटेल आदि जरूरी जानकारी इकठ्ठी की जा रही है, अगले कुछ दिनों के अंदर सर्वे करने वाले आपके घर पहुँच जाएंगे, देखिये फॉर्म -
उपरोक्त फॉर्म भरकर सर्वे करने वाले गूगल फॉर्म पर अपलोड करेंगे और इस प्रकार से जरूरतमंदों का एक डेटाबेस तैयार हो जाएगा। सरकार इसी के हिसाब से जरूरतमंदों मदद करेगी। देखिये गूगल फॉर्म, लेकिन अब इसे खुद ना खुद ना भरें -
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeMue7mgb4gsetpL0WqvIpO0HvUlhM4-UtprL1XBMCiLcmYnA/viewform
उपायुक्त ने दिए सर्वे करने के निर्देश
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला में प्रत्येक हाउसहोल्ड का सर्वे किया जाए तथा इसके लिए यूनिट कमेटी प्रत्येक घर में जाकर उस परिवार की इनकम, राशन कार्ड की स्थिति, वित्तीय सहायता की आवश्यकता है या नहीं, परिवार मनरेगा के तहत पंजीकृत है या नहीं तथा कोविड-19 में दान देने का इच्छुक है या नहीं, से संबंधित डाटा एकत्रित किया जाए। उपायुक्त शुक्रवार को जिला संकट निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी जोनल कमेटी के अध्यक्ष सुपरवाइजर को ट्रेनिंग अच्छी प्रकार से करवाएं तथा सुपरवाइजर आगे यूनिट कमेटियों को इस कार्य का भली-भांति प्रशिक्षण दें तथा गूगल फार्म पर यह डाटा एकत्रित किया जाए।
But Jo serve KR rhe h vo unko facility Dene ke liye bol rhe h jinki vote government school m Dali gayi but jinhone private school me vote dala unko Kyu nhi rashan mile
ReplyDeleteHuamre yaha to koi servey nahi hua hum sgm nagar a block main rahte hai
ReplyDelete