फरीदाबाद, 14 अप्रैल: कोरोना के मामले में फरीदाबाद, पलवल, नूह और गुरुग्राम जिले रेड जोन में हैं, हरियाणा के अन्य शहरों में पिछले 24 घंटों में राहत भरी खबर आयी लेकिन फरीदाबाद में कोरोना के दो मामले और बढ़ गए.
फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 हो गयी है जिसमें से 8 लोग ठीक भी हो चुके हैं, 25 मरीजों का इलाज जारी है.
अगर हरियाणा की बात करें तो कुल मामलों की संख्या 184 हो चुकी है, 39 लोगों का इलाज हो चुका है, 143 लोगों का इलाज किया जा रहा है. हरियाणा में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन फरीदाबाद में अभी किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और ना ही कोई सीरियस है.
अगर हरियाणा की बात करें तो 1143 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 5210 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया, 3681 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी जबकि 184 लोगों की पॉजिटिव आयी है, 1345 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है.
Konse area me mile h ??
ReplyDelete