अहमदाबाद: कोरोना वायरस तेजी के साथ भारत के कई शहरों में अपने पैर पसार रहा है, गुजरात के अहमदाबाद में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है, इसकी चपेट में कांग्रेस नेता और पार्षद बदरुद्दीन शेख भी आ गए हैं और कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हो गयी.
बदरुद्दीन की मौत से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी बहुत दुखी हैं, उन्होंने ट्विटर पर अपना दुःख जाहिर करते हुए लिखा - गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब तक 27892 कोरोना के मामले आ चुके हैं जिसमें से 3301 मामले गुजरात में सामने आये हैं, गुजरात में कोरोना से 151 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कांग्रेसी नेता बदरुद्दीन भी शामिल हैं.
Post A Comment:
0 comments: