Followers

इटली, स्पेन, ईरान और अमेरिका में कोरोना का महा प्रकोप जारी, आज 1604 लोगों की मौत

world-update-corona-virus-death-25-march

नई दिल्ली, 25 मार्च: दिनांक 25 मार्च को इटली में कोरोना से मौतों की संख्या 683 और बढ़ गयी, इटली में अब तक 7503 लोग मरे हैं. अगर कुल संक्रमित व्यक्तियों की बात करें तो अब तक 74,386 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल चुका है.
इटली के अलावा स्पेन, अमेरिका, ईरान, जर्मनी और फ़्रांस में भी कोरोना का महा प्रकोप शुरू हो गया है -
  • अमेरिका में आज 5797 नए कोरोना मरीज सामने आये और 39 लोगों की मौत हुई
  • स्पेन में आज 5552 नए कोरोना के मरीज सामने आये और 443 लोगों की मौत हुई,
  • जर्मनी में आज 2749 नए मरीज सामने आये और 27 लोगों की मौत हुई
  • ईरान में आज 2206 नए मरीज सामने आये और 143 लोगों की मौत हुई
अगर पूरे वर्ल्ड की बात करें तो आज कोरोना बीमारी से 1604 लोगों की मौत हुई है. और अब तक 20000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

इन देशों के अलावा फ़्रांस, स्विटरजरलैंड, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में भी कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

अगर भारत की बात करें तो करीब 70 नए संक्रमित मरीज जुड़े, एक मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या 606 हो गयी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: