Followers

विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को वापस लौटाए दोनों गन-मैन, पढ़ें क्या थी वजह

nit-mla-neeraj-sharma-return-gunman-haryana-police-sarkar-news

फरीदाबाद, 15 मार्च: NIT विधानसभा के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने खुद को मिले दोनों गन मैनों को सरकार को वापस लौटाने का पैसला किया है. वह साधारण इंसानों की तरह ही जनता के बीच रहना चाहते हैं जबकि उनके मुताबिक़ कई जनप्रतिनिधि सुरक्षाकर्मियों को ही अपना स्टेटस सिम्बल मानने लगते हैं.

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने इस बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और DGP मनोज यादव को पत्र लिखा था जिसपर DGP मनोज यादव ने तुरंत संज्ञान लिया और विधायक नीरज शर्मा की पहल का स्वागत करते हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को वापस लेने एक आदेश जारी कर दिए साथ ही विधायक के आवास के नजदीकी सारन थाने को निर्देश दिए हैं कि जब भी विधायक नीरज शर्मा को सुरक्षा की जरूरत पड़े उन्हें तुरंत सुरक्षा उपलब्ध की जाए.

विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि एक गनमैन पर सरकार का करीब 50 हजार प्रति महीनें का खर्चा आता है, 2 गनमैन पर प्रति महीनें 1 लाख रुपये का खर्चा आता है, अधिकतर विधायकों को अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को रखने  में मुसीबत झेलनी पड़ती हैं. यही सब सोचकर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को वपास करने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: