फरीदाबाद, 15 मार्च: कल 14 मार्च को हमने एक खबर डाली थी कि सेक्टर 55 में फ्यूचर अकादमी स्कूल के सामने से चोरी हो गयी है.
बाइक मालिक पंकज ने बताया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर : HR51 - BG 1519 है. अगर किसी को यह बाइक दिखाए तो तो मेरे मोबाइल - 8700726653 पर फोन करें।
इस वारदात का CCTV हमें मिल गया है, वीडियो में चोर कुछ ही सेकंड में बाइक को चुराकर फरार हो जाता है, शायद चोर के पास कोई विशेष चाबी है जिसका उपयोग बाइक को चोरी करने में किया जाता है, देखिए वीडियो-
इस वारदात का CCTV हमें मिल गया है, वीडियो में चोर कुछ ही सेकंड में बाइक को चुराकर फरार हो जाता है, शायद चोर के पास कोई विशेष चाबी है जिसका उपयोग बाइक को चोरी करने में किया जाता है, देखिए वीडियो-
Post A Comment:
0 comments: