Followers

कबाड़ बिनकर पेट भरते थे गाजीपुर गाँव के गरीब, काम बंद होने से भूखा मरने की नौबत, मदद का इन्तजार

faridabad-nit-86-gajipur-ganv-poor-need-food-help-during-lock-down

फरीदाबाद, 27 मार्च: वार्ड-9, गाजीपुर गांव में, चेची चौक, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के पास सैकड़ो गरीब कबाड़ बीनकर अपना गुजारा करते हैं, ये लोग झुग्गी झोपडी बनाकर रहते हैं लेकिन लॉक डाउन की वजह से इनका भी घर से निकलना बंद हो गया, काम भी बंद हो गया, कबाड़ के गोदाम भी बंद हो गए. अब इनके भूखे मरने की नौबत आ गयी है.

नीचे इन लोगों के नाम और लिस्ट दी गयी है, मोबाइल नंबर भी दिया गया है, ये सैकड़ों लोग हैं और मदद के इन्तजार में बैठे हैं.

यह इलाका NIT विधानसभा के अंतर्गत आता है, डबुआ गाँव के पास है. सरकार ने गरीबों तक भोजन पहुंचाने का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक इनके पास कोई मदद नहीं पहुंची है और ना ही किसी NGO का ध्यान इनकी तरफ गया है.

poor-need-help-in-faridabad

poor-need-help-in-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: