नई दिल्ली, 2 मार्च: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस बार होली ना मनाने का फैसला किया है, उन्होंने दिल्ली में दंगा प्रभावित लोगों की मदद का फैसला किया है.
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी, उन्होंने कहा - मैं दंगा पीड़ित परिवारों से मिल रहा हूँ. हिंसा भयानक और कई दिनों की तैयारी से हुई दिखती है. साफ दिखता हैं पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर, हथियार हफ़्तों से इकट्ठे रखे थे. सुनियोजित हत्याएं हुई और संपत्तियां जलाई गई. मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा। राहत और सहायता के काम में लगा रहूँगा।
मैं दंगा पीड़ित परिवारों से मिल रहा हूँ— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 2, 2020
हिंसा भयानक और कई दिनों की तैयारी से हुई दिखती है
साफ दिखता हैं पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर, हथियार हफ़्तों से इकट्ठे रखे थे
सुनियोजित हत्याएं हुई और संपत्तियां जलाई गई
मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा
राहत और सहायता के काम में लगा रहूँगा
कपिल मिश्रा ने यह भी कहा - कोई भी जरूरत हो मुझे बताइए। आप अपने आसपास और भी पता कीजिये, जिनके घर, दुकान, रिक्शा, रेहड़ी कुछ भी नष्ट हुआ है, हम तुरंत मदद करेंगे। किसी को भी टूटने या कमजोर नहीं होने देंगे।
डंके की चोट पर कह रहा हूँ— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 27, 2020
अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जायेगी
Proud of u sir..
ReplyDeleteSalute u sir