नई दिल्ली: 24 फ़रवरी से लेकर 2 मार्च तक दिल्ली में माहौल वेहद संवेदनशील था, लोग आपस में कटने मरने पर उतारू थे लेकिन अब माहौल ठीक हो रहा है, माहौल ठीक करने में सरकार का रोल भी है लेकिन कोरोना वायरस ने तेजी से माहौल ठीक किया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रवेश से माहौल एकाएक शांत हो गया, जो लोग कटने मरने पर उतारू हो रहे थे अब अपनी जान बचाने की फिक्र में लगे हैं. सोशल मीडिया पर दंगों से सम्बंधित पोस्ट शेयर किये जा रहे थे लेकिननं अब वही लोग कोरोना से बचने और बचाने के सन्देश शेयर कर रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना के अभी तक सभी सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं, एक मरीज को कोरोना से इन्फेक्टेड बताया जा रहा है लेकिन अभी तक उसकी भी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने दौड़ भाग तेज कर दी है.
कोरोना वायरस को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी वायरस बताया जा रहा है, चीन में इस वायरस ने कोहराम मचा दिया है, भारत में यह और भी अधिक कोहराम मचा सकता है इसलिए दंगों में उलझ रही जनता अब अपनी जान बचाने की फिक्र में लगी है. कहने का मतलब ये है कि जो काम पुलिस प्रशासन और सरकार नहीं कर सकी वो काम कोरोना वायरस ने कर दिखाया और दिल्ली एनसीआर के साम्प्रदाइक माहौल को ठीक कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: