फरीदाबाद, 4 मार्च: फरीदाबाद में सेक्टर 11 E-1 ब्लॉक का पार्क धीरे धीरे नमाज-स्थल में तब्दील होने लगा है, एक व्यक्ति ने पार्क के सामने घर खरीदकर उसमें नमाज और धार्मिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, घर का गेट पार्क के अंदर खोलकर पार्क में भी नमाज शुरू कर दी गयी है, स्थानीय लोगों ने सेक्टर 11 पुलिस चौकी में इन गतिविधियों को रोकने की शिकायत की है.
शिकायत के अनुसार - मैं महेश चंदीला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल एवं नारायणी माता गौ संरक्षण सोसाइटी फरीदाबाद सेक्टर - 11, लाल द्वारा मंदिर पार्क के निकट बालाजी मंदिर का सञ्चालन देखता हूँ
मंदिर के पीछे पार्क के निकट मकान नंबर E-1 -124 /A सेक्टर 11 का मकान मालिक मोहम्मद इकबाल है जिन्होंने पार्क की दिशा में एक अवैध दरवाजा निकाला है.
मकान के बाहर एक बोर्ड - अल बरकत दीनी नमाज नाम से टांगा हुआ है जिसे पढ़कर नमाजी बंधु अपनी नमाज पढ़ने पार्क में इकठ्ठा हो जाते हैं.
शिकायत में लिखा गया है - जैसा का विदित है यह एक सार्वजनिक पार्क है और इसके अंदर बच्चे निरंतर खेलते कूदते रहते हैं और बड़े बुजुर्ग भी भ्रमण करने आते हैं. नमाजियों द्वारा पार्क में नमाज पढ़ने से बच्चों और अन्य जनों को सदैव व्यवधान उत्पन्न होता है तथा बच्चों द्वारा खेल कूद के दौरान नमाजियों को भी समस्या हो सकती है जिससे धार्मिक विवाद होने का खतरा हमेशा बना रहता है.
अतः आपसे निवेदन है कि पार्क में हो रही नमाज को रोका जाए व् इसकी व्यवस्था के लिए हाजी मुहम्मद इकबाल को तलब किया जाए जिसे की धार्मिक सौहार्द बना रहे, आपकी अति कृपा होगी।
Post A Comment:
0 comments: