Followers

अंतिम मौका, बचा लीजिये अपनी जब्त/बरामद की गयी गाड़ियां वरना पुलिस कर देगी नीलाम

faridabad-police-will-auction-vehicle-recovered-in-cases-claim-now

फरीदाबाद, 4 मार्च: फरीदाबाद पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में जिन लोगों के वाहन को पकड़ा/बरामद किया है, ऐसे लोग अपने वाहनों को जरूरी कागजात दिखाकर छुड़ा सकते हैं। 

इनमें से कुछ वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हुए हैं एवं कुछ वाहन चोरी की वारदात में बरामद किए हुए हैं। 

ऐसे वाहन मालिक जिनके वाहन फरीदाबाद पुलिस के द्वारा कब्जे में लिए गए हैं अथवा किसी चोर के पकड़े जाने पर बरामद हुए हैं ऐसे वाहन मालिक वाहन से संबंधित कागज दिखाकर वाहन को छुड़ा सकते हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों में 185 वाहन बरामद किया है यह वाहन शहर के विभिन्न थानों में मौजूद है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यदि पीडि़त व्यक्ति अपने वाहन को क्लेम करना चाहता है तो पर्याप्त सबूत देकर अपने वाहनों को ले जा सकता है। अन्यथा पुलिस की तरफ से इनकी नीलामी कर दी जाएगी।

पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि शहर के विभिन्न थानों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत  185 वाहन कब्जे में लिए गए थे।यह वाहन विभिन्न थानों में खड़े है

कानूनी प्रक्रिया के तहत इन वाहनों की नीलामी की जानी है यदि वाहन मालिक रजिस्टे्रशन नंबर, ईंजन नंबर, चैसिस नंबर केसाथ 15 मार्च तक पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके बाद इन वाहनों को नीलमीकी जाएंगी।

पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने बताया कि वाहनों की लिस्ट वेबसाइट www.faridabad.haryanapolice.gov.in व जिला उपायुक्त की वेबसाइट www.faridabad.nic.in Latest news पर भी उपलब्ध है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: