Followers

पूर्व IAS हर्ष मंदर का भड़काऊ भाषण देखकर बोले मेजर पुनिया, IAS में कहाँ से आ जाते हैं ऐसे लोग

major-surendra-poonia-slams-harsh-mandar-ex-ias-for-provoking-people

नई दिल्ली, 4 मार्च: कट्टरपंथी ताकतों ने और कट्टरपंथी नेताओं ने CAA विरोध के नाम पर मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काने का काम किया लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि एक पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी CAA विरोधियों को भड़काने में पूरी ताकत लगा दी और सड़क पर उतरकर संग्राम करने की अपील की जिसके बाद दिल्ली में दंगे हुए और देश की अर्थव्यवस्था और भाईचारे को नुकसान पहुंचा।

पूर्व IAS हर्ष मंदर का वीडियो देखकर पूर्व मेजर सुरेंद्र पुनिया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा - यह हैं पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर जो खुलेआम कह  रहे हैं कि उनको सुप्रीम कोर्ट,संसद किसी में भरोसा नहीं है..ये लोगों को सरेआम भड़का रहे हैं कि हर क़ानून का फ़ैसला सड़कों पर होगा! @IASassociation. कहाँ से ऐसे लोग आ जाते हैं IAS में जिनको सुप्रीम कोर्ट/संसद किसी पर  भरोसा नहीं है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्ष मंदर ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर दिल्ली में CAA विरोधियों को भड़काया था और सड़क पर उतारकर संग्राम करने की अपील की थी जिसके बाद दिल्ली में दंगे हुए. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: