Followers

बजट को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने दिए मुख्यमंत्री को सुझाव, मच्छर और मधुमक्खी का दिया उदाहरण

mla-neeraj-sharma-advised-cm-manohar-lal-about-budget-2020

फरीदाबाद: NIT-86 के विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बजट को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं, आज प्रेस से बातचीत करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने इस बात की जानकारी दी.

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि - टैक्स दो तरह का लगता है, एक मच्छर की तरह और एक मधुमक्खी की तरह, मच्छर जब हमारे पास आते हैं तो हम उन्हें फटकने नहीं देते और मधुमक्खी जब तक हमें डंक नहीं मारती तब तक हम उसे हाथ नहीं लगाते।

उन्होंने कहा कि मच्छर खून चूसता है जबकी मधुमक्खी फूल में से रस लेकर उसे शहद के रूप में हमें वापस लौटाती है. हमने मुख्यमंत्री से कहा कि जनता से आप जो टैक्स ले रहे हैं उसे  मधुमक्खी की तरह शहद बनाकर यानी विकास करके वापस लौटाएं।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि हमें 300 पेज की किताब दी गयी है जिसमें बताया गया है कि कहाँ से पैसा आएगा और कहाँ जाएगा, हमें 8 - 10 पेज में यह भी बताया जाए कि किस जिले से कितना पैसा आएगा और जिले को वापस कितना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने जिले की बात करूँ तो आप हमारे फरीदाबाद से जितना पैसा ले रहे हैं उसे मधुमक्खी की तरह हमारे जिले का विकास करके वापस लौटाएं, पूरा नहीं दे सकते तो आधा ही पैसा लौटा दें और क्षेत्र का विकास करें।

उन्होंने फरीदाबाद के सभी विधायकों की तरफ से कहा, हम चंडीगढ़ में वह रूतबा नहीं दिखाते जो हमारे अंदर होना चाहिए, हम फाइल लेकर दौड़ते हैं और जब फाइल पर किसी सेक्रेटरी या बाबू के साइन हो जाते हैं तो हम संतुष्ट हो जाते हैं. मेरी बजट में प्रमुख मांग यही है कि जो पैसा हमसे यानी फरीदाबाद की जनता से लिया जाता है उसे विकास करके लौटाया जाए.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: