फरीदाबाद, 15 फरवरी। गाँव इमामुद्दीनपुर के सरपंच को सस्पेंड करने के बाद फरीदाबाद प्रशासन ने सरपंच द्वारा किये गए कब्जे और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया है. इस मामले में उपायुक्त यशपाल ने BDPO पूजा शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को यह भी कहा गया है कि इस मामले में स्टे ना लेने दिया जाय.
आपको बता दें कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव इमामुदीनपुर की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवाने के आरोप पर सरपंच को सस्पेंड कर दिया था.
1 गांव हमामुदीनपुर निवासी प्रताप सिंह नंबरदार ने शिकायत रखी थी कि गांव के सरपंच सुभाष पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं तथा इस जमीन को बेचा जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करने व आरोपी सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।
Post A Comment:
0 comments: