फरीदाबाद, 18 फ़रवरी: सीवर होल के खिलाफ हमने अभियान शुरु किया है इसलिए फरीदाबाद की जनता जहाँ भी सीवर होल को खुला देखती है हमारे पास फोटो खींचकर भेजती है.
17 फ़रवरी को हमारे पास एक फोटो सेक्टर 16 सागर सिनेमा रोड, कोठी नंबर 2298 के पास से आयी थी जहाँ पर सीवर का होल खुला था, हमने तुरंत इसकी खबर लगाकर विधायक नरेंद्र गुप्ता से इसे ढकवाने की अपील की, MCF और नरेंद्र गुप्ता की तरफ से तेज एक्शन लिया गया और दूसरे ही दिन 18 फ़रवरी को सीवर के होल पर ढक्कन लगा दिया गया.
Post A Comment:
0 comments: