फरीदाबाद, 20 फ़रवरी: फरीदाबाद प्रशासन किस प्रकार से काम करता है और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता है उसे आप यह पोस्ट पढ़कर समझ जाएंगे।
इमामुदीनपुर में सरपंच के अवैध निर्माणों को बिना तोड़फोड़ किये प्रशासन वापस लौट आया. उपायुक्त यशपाल ने BDPO पूजा शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करके 19 फ़रवरी को सरपंच द्वारा कराये गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की.
BDPO पूजा शर्मा ने बताया कि हमें पुलिस का सहयोग नहीं मिला, पुलिस देर से पहुंची, SHO का फोन बंद मिला और जब काफी देर बाद बात हुई तो SHO ने कहा कि मैंने सोचा आप थाने आओगी।
BDPO पूजा शर्मा ने बताया कि यहाँ पर अवैध मकानों में रहने वालों ने काफी हंगामा किया और आक्रोश दिखाया, हमारे पास पुलिस नहीं थी इसलिए हम भी उनके आक्रोश के दबाव में आ गए और उन्हें 15 दिन का समय दिया है ताकि15 दिन में वे अपने सामान वगैरह हटा सकें।
आपको बता दें कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव इमामुदीनपुर की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवाने के आरोप पर सरपंच को सस्पेंड कर दिया था.
इमामुदीनपुर में सरपंच के अवैध निर्माणों को बिना तोड़फोड़ किये प्रशासन वापस लौट आया. उपायुक्त यशपाल ने BDPO पूजा शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करके 19 फ़रवरी को सरपंच द्वारा कराये गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की.
BDPO पूजा शर्मा ने बताया कि हमें पुलिस का सहयोग नहीं मिला, पुलिस देर से पहुंची, SHO का फोन बंद मिला और जब काफी देर बाद बात हुई तो SHO ने कहा कि मैंने सोचा आप थाने आओगी।
BDPO पूजा शर्मा ने बताया कि यहाँ पर अवैध मकानों में रहने वालों ने काफी हंगामा किया और आक्रोश दिखाया, हमारे पास पुलिस नहीं थी इसलिए हम भी उनके आक्रोश के दबाव में आ गए और उन्हें 15 दिन का समय दिया है ताकि15 दिन में वे अपने सामान वगैरह हटा सकें।
आपको बता दें कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव इमामुदीनपुर की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवाने के आरोप पर सरपंच को सस्पेंड कर दिया था.
1 गांव हमामुदीनपुर निवासी प्रताप सिंह नंबरदार ने शिकायत रखी थी कि गांव के सरपंच सुभाष पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं तथा इस जमीन को बेचा जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करने व आरोपी सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।
उसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माणों को तोड़ने का ऐलान किया लेकिन BDPO पूजा शर्मा उन्हें 15 दिन का समय देकर वापस लौट आईं. गाँव वालों ने यह भी बताया कि मैडम सिर्फ एक JCB लेकर मकानों को तोड़ने आईं थी, ऐसा लगता है सब सेटिंग से हुआ है. सब जानते हैं की 15 दिनों में जिला कोर्ट या हाईकोर्ट से आराम से स्टे लिया जा सकेगा।
उसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माणों को तोड़ने का ऐलान किया लेकिन BDPO पूजा शर्मा उन्हें 15 दिन का समय देकर वापस लौट आईं. गाँव वालों ने यह भी बताया कि मैडम सिर्फ एक JCB लेकर मकानों को तोड़ने आईं थी, ऐसा लगता है सब सेटिंग से हुआ है. सब जानते हैं की 15 दिनों में जिला कोर्ट या हाईकोर्ट से आराम से स्टे लिया जा सकेगा।
Post A Comment:
0 comments: