Followers

अवैध काम करती है महिला, कोई विरोध करे तो कहती है - कपडे फाड़कर फंसा दूँगी, दो भाइयों को फंसाया

faridabad-shivdurga-vihar-women-rani-case-vs-vijay-and-vinod-fact-check

फरीदाबाद, 20 फ़रवरी:  लक्कड़पुर फाटक शिव दुर्गा विहार में विजय और विनोद (दोनों की उम्र 50 वर्ष से अधिक) वर्कशॉप चलाते हैं. कुछ वर्ष पहले रानी नाम की एक महिला खुद को गरीब बताकर वहां आयी और वर्कशॉप के सामने रोड किनारे रेहड़ी पर रोटी सब्जी बनाकर बेचने लगी लेकिन धीरे धीरे महिला का काम बढ़ गया तो रोड पर उसका कब्जा भी बढ़ने लगा, वर्कशॉप वालों की गाड़ियां और ट्रकें रोजाना आती हैं तो उन्हें माल उतारने चढाने में परेशानी होती है और हमेशा दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होती है, अब फैक्ट्री वालों को नुकसान हो रहा है। महिला अपना कब्जा बढ़ाना चाहती है तो फैक्ट्री वाले अपना काम धंधा बंद नहीं करना चाहते। महिला ने अपने ढाबे के पीछे रेलवे की जमीन पर भी कब्ज़ा कर रखा है और वहां झुग्गियां बनाकर अवैध काम कराये जाते हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यहाँ पर मालगाड़ी कड़ी होती है तो उसमें से कोयला और अन्य सामान चोरी किया जाता है और जब पैसेंजर ट्रेन खड़ी होती है तो लोगों के साथ लूट की जारी है और लुटेरे यहीं झाड़ियों के बीच बनी झुग्गी में रहते हैं. देखिये फोटो -


दो तीन दिन पहले महिला और फैक्ट्री वालों के बीच में बहस और मारपीट हुई, महिला ने दोनों भाइयों विजय और विनोद पर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने और कपडे फाड़ने के आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन दोनों भाइयों की फोटो देखकर आप खुद समझ सकते हैं कि क्या ये लोग ऐसी वारदात कर सकते हैं, देखिये फोटो -


जब इस मामले में हमने विजय और विनोद और सैकड़ों स्थानीय महिलाओं पुरुषों से बातचीत की तो कुछ और ही कहानी सामने आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के साथ कोई मारपीट और छेड़छाड़ नहीं की गयी, उलटा उन्होंने विजय और विनोद को ही मारा पीटा, विजय और विनोद की जान मुश्किल से बची है. महिला अपने साथ करीब 10 - 15 गुंडे लाई थी और उन्होंने विजय और विनोद को बहुत मारा, विजय के चेहरे पर निशान भी दिखे।

वहां उपस्थित स्थानीय महिलाओं ने बताया कि विजय और विनोद की कोई गलती नहीं है। ये लोग वहाँ काफी समय से रह रहे हैं और इनकी वहां लगभग चार दशकों से वर्कशाप है जबकि उनके पिता लगभग 70 वर्षों से वहां के निवासी हैं और उनका समाज में अच्छा नाम था। विजय और विनोद वहाँ वर्कशाप चलाते हैं और अपने पिता की तरह ही वो भी एक सामाजिक व्यक्ति हैं जबकि रानी नाम की महिला वहाँ सड़क पर अवैध रूप से ढाबा चलाती है जो विजय विनोद की वर्कशाप के सामने है।

विजय और विनोद ने बताया कि ये ढाबा उनकी वर्कशाप के सामने की सड़क पर है और जब उनकी वर्कशाप में कोई गाड़ी माल लेकर आती है तो सामने ढाबा होने के कारण मुड़ नहीं पाती है और रानी नाम की महिला गाड़ी वालों से बहस करती है इसलिए अब उनकी वर्कशाप का काम ठप्प हो गया है। उन्होंने कई बार रानी से कहा कि आप ये ढाबा सड़क से हटा लें लेकिन उसने नहीं हटाया। दो दिन पहले शाम को रानी कुछ लोगों के साथ वर्कशाप के सामने आ गई और विवाद शुरू हुआ और वो मारपीट पर उतारू हो गई और एक साजिश के तहत उसने एक वीडियो बना लिया। विजय और विनोद ने बताया कि उन दोनों भाइयों पर कई लोगों ने हमला किया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनके ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गयी है, देखिये फोटो -


मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि रानी और उसके लोगों ने दोनों भाइयों के साथ बहुत गलत किया। जो बताने लायक नहीं नहीं है। जो भी उसके अवैध कामों के खिलाफ आवाज उठाया है वह उसे कपडे फाड़कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है, यहाँ तक कि वह पुलिसवालों को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है, यहाँ पर उसका नेटवर्क काफी बड़ा है और उसपर बड़े बड़े अपराधियों का हाथ है. देखिये पूरा वीडियो -



इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस को जांच करके और दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई नतीजा निकालना चाहिए, इसके अलावा रेलवे किनारे बनी झड़ी को हटाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से हजारों ट्रेन यात्री लूट के शिकार हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: