Followers

बजट से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भुपिंदर हुड्डा से भी लिया परामर्श

haryana-budget-2020-cm-manohar-lal-taken-input-from-bhupinder-hooda

फरीदाबाद, 20 फरवरी: हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार इस बार विल्कुल नए अंदाज में दिख रही है, आमतैर पर देखा जाता है कि बजट का काम राज्य सरकार ही करती है और अपने ही लोगों से बजट को लेकर सलाह मशवरा किया जाता है लेकिन हरियाणा सरकार ने सभी पार्टियों के विधायकों से बजट को लेकर परामर्श लिया है, यहाँ तक कि मुख्य विपक्षी और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मुख्यमंत्री मनोहर ले साथ बैठे नजर आये.

हरियाणा सरकार ने 2020-21 का बजट जारी करने से पहले 17 - 19 तीन दिनों तक सभी विधायकों से मीटिंग की और सभी से इनपुट लिया है. इनपुट देने वालों में कांग्रेस, जजपा, भाजपा और अन्य सभी विधायक शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: