Followers

अतुल त्यागी ने होटल डीलाइट के कमरा नंबर 145 में हाथ की नसें काट कर दी जान, पुलिस जांच शुरू

atul-tyagi-suicide-case-in-hotel-delite-faridabad-news-hindi

फरीदाबाद, 19 फ़रवरी: फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली खबर आई है. डीलाइट होटल में अतुल त्यागी नाम के एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी हाथ की नसें काट कर जान दे दी.

अतुल त्यागी फरीदाबाद के सेक्टर 7 का रहने वाला है और कपड़ा व्यापारी बताया जा रहा है.

अतुल त्यागी के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस जल्द ही अतुल त्यागी की आत्महत्या के रहस्य से पर्दा उठाएगी.

अतुल त्यागी ने NIT के बाटा नीलम रोड स्थित होटल डीलाइट में 1 दिन पहले कमरा नंबर 145 बुक कराया था और इसी कमरे में उसने आज हाथ की नसें काट कर जान दे दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: