Followers

सैनिक कॉलोनी के पास सरकारी जमीन को कब्जाए कबाड़ियों ने बढ़ाया प्रदूषण, जनता का घुट रहा दम

sainik-colony-fire-in-kabad-ka-godam-news-faridabad

फरीदाबाद, 19 फ़रवरी: शहर का प्रदूषण के मामले में दुनिया में नाम है ऊपर से कबाड़ी लोग भी जमकर प्रदूषण फैला रहे हैं, सैनिक कॉलोनी के पास सरकारी जमीन को कब्जाए कबाड़ियों ने आज पूरे शहर में प्रदूषण फैला दिया है.

इस समय पूरा सैनिक कॉलोनी धुंए से परेशान है, लोगों का दम घुट रहा है, आग फैलती देखकर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.

सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर 3 के सामने कबाड़े में आग लगाई गयी है. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। ये तो अच्छा माल छांट लेते हैं और रद्दी में आग लगा देते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: