Followers

हरियाणा में प्राइवेट पार्टियों में शराब परोसने के लिए फीस देकर कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

haryana-private-party-wine-serving-fees-online-registration-news

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: हरियाणा राज्य में प्राइवेट पार्टियों एवं शादी समारोहों में शराब परोसना अब मंहगा हो गया है. हरयाणा सरकार ने 1 अप्रैल से 2020-21 आबकारी और कराधान नीति लागू करने का ऐलान किया है.

इस नीति के बाद समारोहों व् पार्टियों में शराब परोसने के लिए एक दिन में अस्थाई लाइसेंस के लिए फॉर्म L-12A को ऑनलाइन किया जाएगा।

पार्टी करने वालों ओके खुद ही विभाग में रजिस्टर करवाना होगा, वाणिज्यिक स्थानों में L-12A की लाइसेंस फीस 7500 रुपये तय की गयी है. इसके अलावा निजी स्थलों पर शराब परोसने के लिए 1000 रुपये की फीस देनी होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: