Followers

जनता के लिए खुशखबरी, HM अनिल विज दरोगा, SI, ASI को दिलाएंगे शालीनता से बातचीत करने की ट्रेनिंग

haryana-home-minister-anil-vij-order-training-of-inspector-si-asi-how-to-talk

फरीदाबाद, 17 फ़रवरी: हरियाणा की जनता के लिए खुशखबरी है. अक्सर ख़बरें आती है कि थानों और चौकियों के अंदर पुलिसकर्मी जनता से रौब से बात करते हैं और उन्हें अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हैं जिसकी वजह से पुलिस के प्रति जनता हमेशा नकारात्मक नजरिया रखने लगती है.

पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से जनता न्याय पाने से पहले ही निराश हो जाती है, लोग सोचते हैं कि जब पुलिसकर्मी उनसे ढंग से बात नहीं कर रहे हैं तो उन्हें न्याय क्या दिलाएंगे, कुछ लोग तो न्याय की उम्मीद ही छोड़ देते हैं और बिना मुकदमा दर्ज कराये वापस लौट जाते हैं लेकिन पुलिसकर्मियों की गलती की सजा सत्ताधारी पार्टी को मिलती है, चुनाव में जनता अपना गुस्सा दिखाते हुए किसी और पार्टी या उम्मीदवार को वोट देती है.

हरियाणा के गृह मंत्री भी जनता के इस दर्द को समझते हैं इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, ASI चाहे वे थानेदार हों, चौकी इंचार्ज हों या केस के IO, इन लोगों को जनता से सलीके से बातचीत करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

पहले इसकी ट्रेनिंग थानेदारों और चौकी प्रभारियों को दी जाएगी उसके बाद वह अपने मुलाजिमों को भी यही ट्रेनिंग देगा कि थानों और चौकियों में न्याय मांगने आयी जनता से नरमी से कैसे बातचीत करनी है, इसके अलावा जनता के समस्या सुनकर हाथों हाथ उनपर एक्शन लेना पड़ेगा, अगर किसी भी थाने या चौकी में जनता की शिकायत की अनदेखी हुई तो उसका जिम्मेदार थानेदार या चौकी इंचार्ज होगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव विजय वर्धन को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया है, अनिल विज ने हाल ही में रोहतक में सिविल थाने का औचक निरक्षण किया था जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही देखकर दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: