Followers

हरियाणा के सरकारी अस्पताल से कम्बल गायब, ठण्ड से तड़पने को मरीज मजबूर


haryana-government-hospital-no-blanket-in-jind-civil-hospital

जींद: सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार पूरा पैसा देती है लेकिन ये पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. जींद के सरकारी अस्पताल में मरीजों को कम्बल ही नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से मरीज तड़पने को मजबूत हैं.

यह अस्पताल पहले भी सुर्ख़ियों में रहा है. कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर को मरीज के साथ बदतमीजी करने पर सस्पेंड किया गया था, कुछ दिनों पहले CMO से कम्बल की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे लेकिन उनका आदेश नहीं माना गया.

जब भी कोई मरीज अस्पताल से PGI रेफर किया जाता है तो एम्बुलेंस में भी कम्बल नहीं होता जिसकी वजह से मरीज और बीमार हो जाते हैं.

स्वास्थय मंत्री अनिल विज को अस्पतालों पर ध्यान देना चाहिए और हर अस्पताल का ऑडिट करवाकर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना चाहिए। अस्पताल की गलती की सजा सरकार को भुगतना पड़ता है, जनता इलेक्शन में सरकार के खिलाफ वोट करती है, इसीलिए पिछले चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिला।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: