Followers

IAS यशपाल यादव ने गंदे नाले को बना दिया खूबसूरत साइक्लिंग और रनिंग ट्रैक, खूब हो रही है तारीफ

ias-yashpal-yadav-transform-gurugram-drain-into-attractive-track-news

गुरुग्राम, 17 फ़रवरी: अगर दिमाग में विजन हो और कुछ कर दिखने का जज्बा हो तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. गुरुग्राम के एक नाले और कूड़ास्थल को IAS यशपाल यादव ने तत्कालीन ड्यूटी के दौरान खूबसूरत साइकिलिंग और रनिंग ट्रैक में तब्दील कर दिया जहाँ पर आज लोग साइक्लिंग कर सकते हैं, दौड़ सकते हैं और सुबह के समय सैर कर सकते हैं.

यह काम अब पूरा हो चुका है. यशपाल यादव अब फरीदाबाद के उपायुक्त के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस काम के पूरे होने पर अपनी ख़ुशी ट्विटर पर व्यक्त की.

उन्होंने लिखा - एक नाला जो कूड़ास्थल में तब्दील हो चुका था, अब CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) की मदद से एक खूबसूरत और आकर्षक स्थान में बदल दिया गया है, यह आने वाले वर्षों में गुरुग्राम शहर की लाइफ लाइन होगी, सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस काम को पूरा करने में मेरी मदद की.
इस काम को पूरा करने के लिए यशपाल यादव की जमकर तारीफ हो रही है, कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि आप वापस गुरुग्राम में आ जाइये, हम आपको मिस कर रहे हैं. सच में, अच्छा काम करने वाले अफसरों और नेताओं को लोग बहुत पसंद करते हैं. वैसे फरीदाबाद में भी उपायुक्त यशपाल यादव का काम जनता को बहुत पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Gurugram

Haryana

Post A Comment:

0 comments: