Followers

अतुल त्यागी आत्महत्या केस, पुलिस ने एक बैंक के 2 कर्मचारियों सहित 5 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

atul-tyagi-suicide-case-police-lodged-fit-against-five-person-bank

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: कपडा व्यापारी अतुल त्यागी आत्महत्या केस में फरीदाबाद पुलिस ने एक बैंक के 2 कर्मचारियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, बैंक के कर्मचारियों में एक AGM और एक कर्मचारी और सर्वेयर शामिल है. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया, मृतक के भाई का आरोप है कि बैंक के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से मृतक को परेशान किया और पैसे लौटाने के लिए मानसिक दबाव बनाया।

आपको बता दें कि 18 फ़रवरी मंगलवार को अतुल त्यागी ने फरीदाबाद के होटल डेलाइट के रूम नंबर 145 में अपने दोनों हाथ की नशे काटकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है, पुलिस को मौके से 17 पेज का एक नोट बरामद हुआ है, इसमें तीन बैंक के कर्मचारी, दोस्त और उसके भाई पर मेन्टल टॉर्चर देने का जिक्र है. अतुल त्यागी के छोटे भाई गौरव ने पुलिस में तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. बैंक का सर्वेयर अतुल से रिश्वत मांग रहा था इसलिए उसका नाम भी मुक़दमे में शामिल है.

इस मामले की जाँच कर रहे IO प्रीतम सिंह ASI ने बताया कि अतुल त्यागी के पास मिले नोट के मुताबिक़ बैंक के AGM ध्रुव अधाना और कर्मचारी राहुल गुप्ता लगातार अवैध तरीके से पैसे लौटने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा अतुल के दोस्त जीतेन्द्र अधाना उर्फ़ जीतू और उसके भाई सुधीर अधाना पर भी धमकाने का आरोप है. बैंक के सर्वेयर का नाम भी मुक़दमे में शामिल है.

परिवार वालों ने बताया कि 2016 में अतुल की फैक्ट्री में आग लगने के बाद काफी नुकसान हो गया था, उसके बाद अतुल ने अपने दोस्त जीतू से व्याज पर पैसे लिए जिसे उन्होंने व्याज सहित वापस भी कर दिए, इसके बाद भी जीतू और उसका भाई सुधीर उसे पैसे पैसे मांग रहे थे, इसके अलावा जीतू ने अतुल के एक मकान पर भी कब्जा कर लिया और जब अतुल ने मकान खाली करने की बात कही तो जीतू ने उसे धमकी दी.

यह भी पता चला है कि अतुल त्यागी की फैक्ट्री का बीमा हो रखा था, आग लगने के बाद उसका 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था लेकिन बैंक के सर्वेयर अनिल कपूर ने गलत आंकलन पेश किया, अनिल कपूर ने अतुल से रिश्वत की मांग की थी, अतुल ने अनिल को रिश्वत नहीं दिया, इसी खुंदक में अनिल कपूर ने सिर्फ 7 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया, अगर अतुल अनिल को रिश्वत दे देता तो अनिल पूरे 14 करोड़ रुपये का नुक़सान दिखाता।

पुलिस ने अनुसार घटनास्थल से मिली नीले रंग की डायरी की जाँच FSL कर रही है, इसके अलावा कमरे में मिली शराब की बोतल, ग्लास, सिगरेट के टुकड़े और ब्लेड को भी जांच के लिए FSL लैब मधुबन भेजा जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: