फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: आप नेताओं ने अब हरियाणा में दिल्ली की धौंस दिखानी शुरू कर दी है, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने आज फरीदाबाद स्थित आकाश होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ फरीदाबाद जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली मॉडल की तरह काम करने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने का काम किया है उसी तरह से भाजपा सरकार को भी काम करना चाहिए और दिल्ली मॉडल से सीखना चाहिए, अगर राज्य सरकार ने यहाँ पर दिल्ली मॉडल लागू नहीं किया तो आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी यहाँ पर अपनी सरकार बनाएगी और केजरीवाल मॉडल लागू करेगी।
सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का बजट कुल बजट का करीब 26 प्रतिशत है जबकि हरियाणा में सिर्फ 13 प्रतिशत है, इसी तरह से स्वास्थय के क्षेत्र में भी हरियाणा का बजट दिल्ली के मुकाबले कम है. इसके अलावा दिल्ली सरकार जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है और अगली 200 यूनिट पर सब्जिडी दी जा रही है, इसी तरह से दिल्ली वालों को 24 घंटे शुद्ध पानी दिया जा रहा है. यही मॉडल हरियाणा में लागू होना चाहिए।
इस मौके पर सुशील गुप्ता ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर राष्ट्र निर्माण में आप भी केजरीवाल से जुड़ना चाहिए हैं तो 9871010101 पर मिसकॉल करें। उन्होंने कहा कि नफरत और धर्म की राजनीति को छोड़कर हम लोगों ने काम की राजनीति शुरू की है. हम चाहते हैं कि काम के मामले में राज्य सरकारों में प्रतिस्पर्धा हो. हर सरकार स्कूलों, अस्पतालों और बिजली पानी जैसे मुद्दों पर काम करे ताकि सबका कल्याण हो.
Post A Comment:
0 comments: