Followers

महाशिवरात्रि पर मंदिरों के आसपास चकाचक सफाई देखकर नीरज शर्मा ने सफाई सुधारकों को दिया धन्यवाद

mla-neeraj-sharma-thanks-sagaikarmi-for-cleaning-mandir-parisar

फरीदाबाद। विधायक एनआईटी नीरज शर्मा ने शिवरात्रि के मौके पर शहर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए शहर के सफाई सुधारकों का आभार जताया है.

शर्मा ने कहा कि छुट्टी के बावजूद सफाई सुधारकों के कारण ही शहर के मंदिरों के बाहर महाशिवरात्रि के पर्व पर सफाई की बेहतरीन व्यवस्था हुई। सेवा भाव से शहर को साफ व स्वच्छ रखने में जुटे तमाम सफाई सुधारकों का मैं आभार जताता हूं उन्हीं के कारण शहर की बहन बेटियां स्वच्छ वातावरण के बीच मंदिरों में जाकर दर्शन कर सकीं। 

नीरज शर्मा ने कहा कि शहर को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई सुधारकों का भी विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करेगी तो निश्चित ही यह सफाई सुधारक मन लगाकर शहर की सेवा करेंगे और शहर को साफ सुथरा रखेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: