फरीदाबाद: पलवल बस स्टैंड से एक संजू नाम की लड़की गायब हो गयी है, घर वाले कई दिनों से ढूंढ ढूंढ पर परेशान हैं लेकिन अभी तक संजू का कुछ पता नहीं चला है.
घरवालों ने बताया कि संजू 15 जनवरी 2020 को शाम 5.30 बजे पलवल बस स्टैंड से गायब हुई थी, यह लड़की बोल सकने में असमर्थ है.
संजू ने क्रीम कलर की सूट सलवार और रेड कलर की स्टॉल पहनी है, पैरों में सफ़ेद कलर की चप्पल पहनी है.
लड़की की माँ का नाम मीना और पिता का नाम नरेश है.
घरवालों ने लड़की को ढूंढने में मदद की अपील की है, अगर किसी को दिखाई दे तो इन नंबरों पर फोन करें, (9560796314, 93196 64793 , 9654180064).
Post A Comment:
0 comments: