Followers

सारन गाँव में तालाब रोड पर CCTV में कैद हुई मारपीट की वारदात, VIDEO

faridabad-saran-village-talab-raod-badmash-caught-in-cctv-camara

फरीदाबाद: शहर के सारन थाना क्षेत्र में सारन  तालाब रोड पर दो गुटों में मारपीट  हुई जिसकी वीडियो सीसीटीवी मे कैद हो गई.

मारपीट की यह वारदात 16 जनवरी की है घायलों को बीके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. 


इस मारपीट में घायल अंकित और हरिशंकर ने बादशाह खान हॉस्पिटल में अपनी MLR कटवाई.

अंकित और हरी शंकर ने बताया कि उन पर यह हमला मुकेश, सचिन व् गौरव और गीता सहित कुछ लोगों ने किया है  वे उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे और एफ आई आर दर्ज करवाएंगे.

जब इस मामले में जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि दोनों गुट एक ही गली में रहते हैं और यह झगड़ा पुराना है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: