Followers

सुसाइड नोट देखकर लड़की को दिनभर यमुना नदी मे ढूंढते रहे गोताखोर-पुलिस, अब पता चला वो कूदी ही नही

yamuna-nadi-shivani-suicide-case-police-gotakhor-time-waste

फरीदाबाद: कल सुबह पुलिस को खबर मिली कि एक लड़की यमुना नदी में कूद गयी है, जानकारी के अनुसार शिवानी पुत्री अमर सिंह ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने यमुना नदी में कूदकर जान देने की बात लिखी थी. पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. NDRF को सूचना दी गयी. दमकल विभाग के गोताखोरों को लड़की को ढूढ़ने के काम में लगा दिया गया।

गोताखोर दिनभर लड़की को यमुना नदी में ढूंढते रहे. उनके साथ पुलिस, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और कानूनगो भी दिनभर वहीं जुटे रहे.

आज सुबह युवती के परिजन युवती को लेकर थाने आ गए और उन्हें बताया कि लड़की ने सुसाइड में झूठ लिखा था, वह यमुना नदी में कूदी ही नहीं थी. युवती से पूछताछ की जा रही है. NDRF की टीम अब वापस जा रही है.

जानकारी के अनुसार शिवानी कॉपरेटिव बैंक में कार्यरत थी और बीमारी की वजह से परेशान थी, इसीलिए उसने ऐसी हरकत की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: