Followers

CM खटटर समझ गए, जनता ने क्यों दिया चुनाव में झटका, अधिकारियों को बता दिया जनता की इक्षा

haryana-cm-manohar-lal-tips-good-governance-to-officers-of-state

फरीदाबाद: हरियाणा की भाजपा सरकार ने चुनाव में अबकी बार 75 पार का नारा दिया था लेकिन जनता ने भाजपा को सिर्फ 40 सीटें दीं और भाजपा को मजबूरी वश जजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनानी पड़ी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समझ गए हैं कि जनता ने उन्हें चुनाव में झटका क्यों दिया। हरियाणा एक छोटा राज्य है उसके बावजूद भी भाजपा सरकार हरियाणा के भ्रष्ट सिस्टम को नहीं सुधार पाई लेकिन आज सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके  उन्हें सुशासन के टिप्स दिए और अधिकारियों को जनता की इक्षा के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही शासकों का चुनाव करती है और यह सोचकर शासक का चुनाव करती है कि ये हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और हमारी समस्याओं का समाधान करेगा, जनता शासक जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता तो जनता शासक को बदल देती है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शासन में बैठे लोग सरकारी योजनाएं बनाते हैं लेकिन उन्हें जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकारी नौकरों की होती है, अगर हर कर्मचारी खुद को SMART समझकर कार्य करे तो जनता को तकलीफ नहीं होगी, उन्होंने स्मार्ट का मतलब भी बताया - Social, Moral, Accountable, Responsible and Transparent.

उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार के पास सभी रिसोर्सेज हैं लेकिन जनता तक सरकारी लाभ नहीं पहुँच पाते लेकिन अगर हम खुद को स्मॉर्ट बनाकर कार्य करें तो जनता हमारी तारीफ भी करेगी और उसकी समस्याएं भी ख़त्म होंगी।

उन्होंने कहा की हमारी सरकार आने के बाद कई बदलाव हुए हैं लेकिन कर बार विरोधी दल के लोग उन्हें भड़काकर हमारे खिलाफ कर देते हैं लेकिन अगर हम उन्हें अपने काम और सिस्टम में बदलाव के बारे में बता सकें तो जनता को विरोधी दल के लोग भड़का नहीं पाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: