फरीदाबाद: तिगांव में एक फर्नीचर की दुकान में लाखों रुपये के कीमती सामान चोरी कर लिया गया है जिसके खिलाफ तिगांव थाने में FIR नंबर 283, IPC 380, 457 के तहत दर्ज किया गया है.
FIR में दी गई सूचना के मुताबिक़, शिकायतकर्ता राजबीर पुत्र सम्मान लाल ने बताया कि 27/28 नवंबर को कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान के अंदर से 6 LED 32 इंच, 4 मिक्सी कुछ प्रेस दुकान का ताला काटकर ले गया.
राजवीर ने दूकान का चोरी हुआ सामान वापस दिलाने और इस मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की है.
Post A Comment:
0 comments: