फरीदाबाद: रात 2 बजे अपने दोस्त के साथ अपने जीजा प्रवीण भड़ाना को डंडे से मारने आये मेवलमहाराजपुर निवासी दीपू चपराना पुत्र शशी कुमार चपराना के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. फरीदाबाद NIT पुलिस थाने में IPC की धारा 34, 506, 509 के तहत मुकदमा नंबर 437 दर्ज हुआ है.
प्रवीन भड़ाना ने FIR में लिखा है - मैं NIT-5, भगत सिंह कॉलोनी में रहता हूँ, दिनांक 25 नवंबर 2019 को रात 2.00 AM के करीब कुछ लोग मेरे घर के बाहर जोर जोर से चिल्लाने एवं घर की डोर बेल बजाने लगे, उसके बाद जब हमने अपना गेट खोला तो बाहर खड़े 2 व्यक्ति शराब पीये हुए एवं हाथों में लठ एवं डंडे लिए हुए थे, जिसमें से एक मेरा साला दीपू चपराना पुत्र शशि कुमार चपराना, निवासी मेवला महाराजपुर फरीदाबाद एवं दूसरा व्यक्ति अज्ञात था जिसे हम लोग नहीं जानते।
प्रवीन भड़ाना ने FIR में लिखा है - मैं NIT-5, भगत सिंह कॉलोनी में रहता हूँ, दिनांक 25 नवंबर 2019 को रात 2.00 AM के करीब कुछ लोग मेरे घर के बाहर जोर जोर से चिल्लाने एवं घर की डोर बेल बजाने लगे, उसके बाद जब हमने अपना गेट खोला तो बाहर खड़े 2 व्यक्ति शराब पीये हुए एवं हाथों में लठ एवं डंडे लिए हुए थे, जिसमें से एक मेरा साला दीपू चपराना पुत्र शशि कुमार चपराना, निवासी मेवला महाराजपुर फरीदाबाद एवं दूसरा व्यक्ति अज्ञात था जिसे हम लोग नहीं जानते।
वह लोग मुझे एवं मेरी माता जी को गन्दी गन्दी गालियां देने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे, वे लोग कहने लगे कि जो मामले अदालत में चल रहे हैं उन्हें वापस ले ले और हमें पैसे दे दे वरना तुझे एवं तेरी माँ को जान से मार देंगे, यह हमारी आखिरी चेतावनी है.
प्रवीण भड़ाना ने बताया कि यह सब देखकर हमने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी दी जिसे देखकर वह लोग सफ़ेद रंग की इको स्पोर्ट कार (HR 51 BP 6929) से भाग गए.
शिकायत में यह भी लिखा गया है कि 12 मार्च 2018 को भी रात 11 बजे इन्होने मेरे घर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर हमला किया था एवं जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी दरखास्त मैंने NIT-5 पुलिस थाने में दी थी जिसकी सामाजिक तौर पर दीपू चपराना ने गलती मानी थी.
मामले का CCTV वीडियो नीचे दिया गया है -
Post A Comment:
0 comments: