Followers

अगर भाजपा ने किसी और भाजपा नेता को दिया होता टिकट तो फरीदाबाद में 15 फ़ीसदी अधिक होता मतदान

why-lakhan-singla-may-win-faridabad-vidhansabha-election-news

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: फरीदाबाद की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान पृथला विधान सभा में (62.75%) हुआ तो सबसे कम मतदान फरीदाबाद-89 विधानसभा में (48.2%) हुआ। 

faridabad-vote-percentage

फरीदबाद विधानसभा में सबसे कम मतदान होना भाजपा के लिए चिंताजनक है क्योंकि यहाँ पर एवरेज 60-65 फ़ीसदी पोलिंग होती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर नरेंद्र गुप्ता की जगह और इसका फायदा भाजपा को ही मिलता लेकिन पोलिंग कम होना यह साबित करना है कि नरेंद्र गुप्ता को जिताने के लिए जनता में क्रेज कम था। 

भाजपा ये मानती है कि मोदी के नाम से जनता किसी भी उम्मीदवार को वोट दे देगी इसीलिए फरीदाबाद से बाहर एक्टिव रहने वाले उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता को टिकट दे दी और फरीदाबाद में ही रहने वाले विधायक विपुल गोयल की टिकट काट दी। यही बात भाजपा के लिए मंहगी साबित हो सकती है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: