Followers

कॉलोनियों से निकलकर गाँवों में पहुंची नीरज शर्मा की लहर, झारसेंतली गांव में मिला भारी समर्थन

neeraj-sharma-get-support-in-jharsently-village-nit-86-vidhansabha

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: NIT विधानसभा में नीरज शर्मा की लहर अब कॉलोनियों से निकलकर गांवों में पहुँच गयी है। आज झारसेंतली गाँव में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

गाँव के सीताराम डागर, जगन डागर, डालचंद डागर चेयरमैन, राजू, ताजपाल और कालू ने अपनी टीम ने के साथ नीरज शर्मा का जोरदार स्वागत करके उन्हें भारी वोटों से चुनाव जिताने का वादा किया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIT विधानसभा में भाजपा के नगेंदर भड़ाना के खिलाफ कांग्रेस से नीरज शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। वह पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा के बेटे हैं। 

नीरज शर्मा को लंबा प्राशसनिक अनुभव है क्योंकि वह झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री के OSD रह चुके हैं। उन्होंने जनता से वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद कॉलोनियों में जलभराव और सीवरेज की समस्या को खत्म किया जाएगा और गाँवों का शहर की तर्ज पर विकास किया जाएगा। 

उनका कहना है कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने NIT के सम्पूर्ण विकास का सपना देखा था लेकिन वर्तमान विधायक ने NIT के  विकास से अधिक अपने विकास पर ध्यान दिया, अगर मुझे सेवा का मौक़ा मिला तो किसी को शिकायत का मौक़ा नहीं दूंगा। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: