Followers

जैसे ही 21 को आपने पंजे का बटन दबाया, बड़खल में सभी परेशानियां हो जाएंगी ख़त्म: विजय प्रताप सिंह

congress-badkhal-candidate-vijay-pratap-singh-appeal-for-vote

फरीदाबाद 16 अक्टूबर। आठ बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह बड़खल विधानसभा की जंग जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने बड़खल की जनता से वोट देने की  अपील करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को जब आप पंजे का बटन दबाएंगे तो आपकी सभी परेशानियों का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने बुधवार को एन.एच.3 चिमनी बाई धर्मशाला, विद्युन पार्क, गांव भांकरी, गांधी कॉलोनी, एन.एच.5 जे ब्लॉक, सैक्टर-21डी, सैनिक कॉलोनी, नवादा कॉलोनी, नवादा गांव, एसजीएम नगर एवं बडख़ल गांव में उन्होंने जनसम्पर्क किया।

गांव बडख़ल एवं एसजीएम नगर ने उनको उनको लडडुओं से तोला गया। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते विजय प्रताप ङ्क्षसंह ने कहा कि पहले भी बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने काम कराए और आगे भी कराएंगे। हमने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 500 से अधिक ट्यूबवैल लगाए, मगर भाजपा उनका रिपेयर तक नहीं करा पाई। 

कांग्रेसी प्रत्याशी ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की परेशानियों को जानता हूं और इसीलिए यह दावे के साथ कह सकता हूं कि मैं ही उन समस्याओं का निराकरण भी कर सकता हूं, क्योंकि पुरानी कहावत है जो तन लागे वो तन जाने। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र युवाओं का आह्वान किया कि युवाओं में वह ताकत होती है चट्टानों को हिला देते हैं हमें तो सिर्फ क्षेत्र के भले के लिए सत्ता परिवर्तन करना है। 

विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं को आप ही समझ सकते हो और मैं आपका ही बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि किस गली में क्या समस्या है। मैं दावा करता हूं कि चुनाव के 6 महीने के अंदर आप स्वयं इस बात का अंदाजा लगा पाएंगे कि आपने अपने मत का सही प्रयोग किया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के नरकीय जीवन को याद रख कर आपको 21 अक्टूबर को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर अपनी समस्याओं का निराकरण करना है। विजय प्रताप ने उपस्थित लोगों को यह विश्वास दिलाया कि हाथ का बटन दबाने के बाद उनकी समस्याओं का निराकरण होना तय है और इस बात का प्रमाण उनको पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के शासनकाल में देखने को मिला भी था। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: