Followers

NIT-86 के भाजपा के भावी प्रत्याशी यशवीर डागर का राजीव कॉलोनी वार्ड-1 में जोरदार स्वागत

yashvir-dagar-nit-86-bjp-leader-welcome-in-rajiv-colony-ward-no-1

फरीदाबाद: दिनांक 8 सितम्बर दिन रविवार को बांके बिहारी मंदिर, राजीव कॉलोनी, वार्ड नं 1, में प्रधान राम किशन शर्मा, बांके बिहारी मंदिर के पुजारी पंडित राम दास, व मंदिर कमेटी के सभी सदस्यो ने साथ मिलकर भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी यशवीर डागर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। 

इस कार्यक्रम में यशवीर डागर के साथ पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया,  वरिष्ठ नेता व बल्लबगढ़ मार्किट के पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, युवा नेता शमशेर रावत, रूपचंद, भाजयुमो प्रदेश सचिव बलजीत डागर, युवा नेता मुकेश डागर और सैकड़ों कॉलोनी वासी उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में युवाओ ने यशवीर डागर के विचार सुने. यशवीर डागर ने जनता द्वारा स्वागत एवं सम्मान किये जाने पर उनका धन्यवाद किया और वादा किया कि अगर उन्हें NIT-86 विधानसभा क्षेत्रवासियों की सेवा करने का मौका मिला तो किसी को निराश नहीं करूंगा और सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास कराऊंगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: