फरीदाबाद: फरीदाबाद के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने देश के बड़े बड़े नेता और सेलेब्रिटी पहुँच रहे हैं, कल सुबह बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची तो शाम को मोदी सरकार में जल शक्ति मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह शेखावत भी गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
गणपति उत्सव स्थल पर पहुँचने पर गोयल परिवार ने यूनियन मिनिस्टर का स्वागत किया. गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गणपति बप्पा के दर्शन करके देश की उन्नति और तरक्की की प्रार्थना की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री विपुल गोयल के घर के पास एक बड़ा पंडाल लगाया गया है जिसमें धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है, रोजाना हजारों लोग गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुँचते हैं, पास में ही भंडारे की व्यवस्था है, भजन कीर्तन करने देश के बड़े बड़े गायक आते हैं और भक्तों का खूब मनोरंजन करते हैं, यह उत्सव एक हप्ते तक मनाया जाएगा, उत्सव में फरीदाबाद के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: