Followers

ब्रेकिंग: कृष्णपाल और विपुल के बीच फिर से दिखा दोस्ताना वाला सीन, छात्रों की भी पूरी हुई तमन्ना

krishan-pal-gurjar-and-vipul-goel-seen-together-nehru-college-faridabad

फरीदाबाद: फरीदाबाद में भाजपा के दो बड़े नेता हैं, एक मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं तो दूसरे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री हैं. हम बात कर रहे हैं कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल की. एक समय दोनों के बीच गहरा दोस्ताना होता था. विपुल गोयल और कृष्णपाल गुर्जर एक साथ काम करते थे, समय बीता.. कृष्णपाल फरीदाबाद के सांसद बने तो विपुल गोयल फरीदाबाद के विधायक बने. किस्मत कनेक्शन देखिये.. दोनों ही मंत्री बन गये लेकिन इसके बाद कई मौकों पर दोनों के बीच मतभेद भी दिखाई दिए जिसको विपक्षी पार्टियों ने खूब भुनाया और दोनों को अलग करने के लिए सभी तिकड़म आजमाए गए लेकिन आज की यह फोटो विपक्षियों की नींद उड़ा सकती है.

10 सितम्बर को 3 बजे दोपहर राजकीय नेहरु कॉलेज फरीदाबाद में दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकडे और हँसते हुए दिखाई दिए. दरअसल नेहरु कॉलेज के छात्र काफी समय से सीटें बढाए जाने की मांग कर रहे थे. दोनों नेताओं के पास कई बार फ़रियाद की गयी जो अब पूरी हुई है. नेहरु कॉलेज में 8000 सीटें बढ़ाई गयी हैं.

आज एक कार्यक्रम आयोजित करके दोनों नेताओं को बुलाकर उनका धन्यवाद अदा किया गया. स्टेज पर दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकडे नजर आये जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि दोनों नेता एक साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं और अगर ऐसा हुआ और अन्य विधानसभा सीटों पर अच्छे उम्मीदवारों को टिकट मिला तो लोकसभा की तरह फरीदाबाद की सभी सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप कर सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विपुल गोयल को फरीदाबाद-89 सीट से फिर से भाजपा की टिकट मिलनी कन्फर्म है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों से 60-70 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया है. अगर दोनों नेताओं के दिल फिर से मिल गए तो भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: