Followers

गिरफ्तार किया गया किडनैपिंग और फिरौती का आरोपी, छोड़ने की एवज में मांग रहा था 1 करोड़

crime-branch-uncha-gaon-arrested-kidnapping-cae-accused-news

फरीदाबाद: अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच 85 ने दबोच लिया है. आरोपी के खिलाफ पंजाब में लूट, अपहरण जैसे 25 मामले दर्ज हैं। पंजाब का इनामी बदमाश है आरोपी।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी:

नाहर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र गुरुदत्त निवासी कोटला लेह थाना लहरा जिला संगरुर पंजाब।

प्रभारी क्राइम ब्रांच 85 ने बताया कि आरोपी को FIR- 244 (dt 24 -08-19  u/s  365, 364A, 379B ,342, 34 ipc  पुलिस थाना खेडी पुल) में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी नाहर सिंह उर्फ बिल्लू पंजाब में सक्रिय काला गैंग का सदस्य है जो गैंग का लीडर काला उर्फ वीर बहादुर सिंह है जो पैसों के लिए किसी का अपहरण कर लेते हैं।

काला व उसके साथियों के खिलाफ लूट डकैती अपहरण व फिरौती के पंजाब में लगभग 25 मुकदमे पहले से दर्ज है।

आरोपी पंजाब पुलिस का इनामी बदमाश है। दिनांक 22 अगस्त 2019 को फरीदाबाद की एक युवती हरीश शर्मा को प्लाट का झांसा देकर खनोरी पातड़ा पंजाब ले गई जहां पर काला व उसका साथी बलकार लीला व नेता के अलावा 7-8 आदमी पहले से ही मौजूद थे।

जिन्होंने हरीश शर्मा का अपहरण कर लिया और हरीश शर्मा को छोड़ने की एवज मे एक करोड़ रुपए की मांग की जो बाद में घटाकर 10 लाख रुपए कर दी जो आरोपी नाहर सिंह फिरौती की रकम लेने के लिए फरीदाबाद आया था।

जिसे क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी व उनकी टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया जो क्राइम ब्रांच ने काला व उसके साथियों के ठिकानों पर पंजाब में छापेमारी शुरू कर दी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से डर कर आरोपी काला व उसके साथी युवक हरीश शर्मा को छोड़कर भाग गए।

जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है व हरीश शर्मा की छीनी हुई कार टोयोटा लिवा को आरोपी काला के घर पंजाब से बरामद कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से एक गड्डी कागज  रुपए नुमा, एक मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद कर ली गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: