Followers

16 वर्षीय किशोरी की हत्या करके जमीन में गाड़ने वाला तीसरा आरोपी अमर सिंह गिरफ्तार

crime-branch-sector-85-arrested-minor-murder-third-accused-amar-singh

फरीदाबाद: नहरपार भारत कॉलोनी में किशोरी हत्याकांड में तीसरा व आखिरी आरोपी अमर सिंह भी क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने आरोपी अमर सिंह को पलवल से गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी प्रदीप व ट्रेक्टर ड्राइवर वसीम पहले से ही 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

गिरफ्तार आरोपी अमर सिंह कबाड़ी भी किशोरी की हत्या में शामिल था, जिसने भूपानी एरिया की दुकान से कस्सी/ फावड़ा किशोरी  के शव को दबाने के लिए  गड्ढा खोदने मे इस्तेमाल करने के लिए खरीदा था। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी का कल पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम कराया गया था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है । मुख्य आरोपी प्रदीप वह वसीम से पूछताछ जारी है पूछताछ के  दौरान हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: