Followers

बल्लभगढ़ में चाकुओं से छलनी किया गया युवक का पैर

ballabhgarh-arya-nagar-news-varun-attack-knife-adarsh-nagar-thana

फरीदाबाद: आर्य नगर एरिया में वरुण नामक एक युवक पर लोहे की रॉड और चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ है, वरुण के पैर को चाकुओं से छलनी कर दिया गया है, पैर पर चाकुओं के करीब 10 घाव हैं.

आदर्श नगर थाने में इस वारदात की शिकायत दे दी गयी है. वरुण आर्य नगर में मकान नंबर 2 में रहता है. वरुण का सेक्टर-55 के ओर्थो अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है. अभी तक हमलावरों के बारे में कोई अपडेट नहीं मिली है. जल्द ही आगे की अपडेट दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: