Followers

पलवल में गौ-तस्करों द्वारा क़त्ल किये गए गोपाल सोरौत के लिए खूब दान कर रहे हैं लोग, 18 लाख जुटे


फरीदाबाद: गौ-तस्करों द्वारा 29 जुलाई 2019 को क़त्ल किये गए गौ-रक्षक गोपाल सोरौत के परिवार की आर्थिक मदद के लिए पूरा देश आगे आया है, गोपाल के परिवार की आर्थिक मदद के लिए ऑनलाइन फण्ड इकठ्ठा किया जा रहा है, कल से चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 18.21 रुपये इकठ्ठे हो चुके हैं. तेजी से लोग गोपाल की मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसलिए और फण्ड इकठ्ठा होने की उम्मीद है. नीचे लिंक पर क्लिक करके आर्थिक मदद की जा सकती है - 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के अंतर्गत होडल के सौंध गाँव में गौ-रक्षक गोपाल सोरौत को गौ-तस्करों ने गोली मार दी, गौ-रक्षक गोपाल सोरौत हमेशा गौ-तस्करों से गायों की जान बचाने का काम करता था. कई बार गायों से भरी गाड़ियों को पकडवा चुका था इसलिए गौ-तस्कर उसकी जान के पीछे पड़े थे और कई बार धमकियाँ दी थी, 29 जुलाई 2019 को भी गोपाल सोरौत ने गायों से भरी एक ट्रक का पीछा किया, जब गौ-तस्करों को लगा कि हम पकड़ लिए जाएंगे तो उन्होंने गौ-रक्षक गोपाल को गोली मार दी.

गोली लगने के बाद बाइक सवार गोपाल किसी तरह अपने घर पहुंचा और अपने घर वालों से सिर्फ इतना बोल पाया - मुझे गौ-तस्करों ने गोली मार दी है, मेरी जान बचा लो. इतना कहते ही गोपाल बेहोश हो गया लेकिन उसे दोबारा होश नहीं आया. गोली उसके गुप्तांग के पास लगी थी. उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.

नेता लोग भले ही गोपाल मर्डर केस में अब तक खामोश हों लेकिन देश भरा के लोग गोपाल के लिए न्याय मांग रहे हैं, सोशल मीडिया पर गोपाल की पोस्ट वायरल की जा रही है. गोपाल को शहीद बताकर उसके परिवार की आर्थिक मदद की अपील की जा रही है और हजारों लोग गोपाल के परिवार की आर्थिक मदद कर भी चुके हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: