पलवल: पलवल के एसपी के पास यमुना रेती के अवैध खनन की शिकायत की गयी है, शिकायतकर्ता विजयपाल ने अपनी शिकायत में लिखा है - मैं विजयपाल गाँव मुस्तफाबाद (खटका) तहसील एवं जिला पलवल थाना चांदहट का रहने वाला हूँ.
श्रीमान जी, मैंने पहले भी कई बार गाँव तथा आसपास के लोगों के द्वारा किये जा रहे खनन की शिकायत आपके थाने में दी थी प्रांत आज तक किसी भी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, कोई FIR दर्ज नहीं हुई.
श्रीमानजी, हमारे गाँव के पास तथा जमना के भीतर से अवैध खनन का काम किया जा रहा है तथा जमुना रेती चोरी को बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण भूमि तथा गाँव के रास्ते तथा गाँव के लोगों को रोजाना ट्रेक्टर, JCB, हाइवा से खतरा बना रहता है.
पिछले दिनों फरीदाबाद माइनिंग की टीम भी मौके पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई.
श्रीमानजी, अब रोजाना महाबलीपुर की जमना रेती की चोरी करके गाँव के खेतों में स्टॉक किया जा रहा है, रोजाना 24 घंटे अवैध खनन और रेती की चोरी की जा रही है, कृपा करके कानूनी कार्यवाही की जाय.
Post A Comment:
0 comments: